वंदना झा,
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में स्थापना शाखा की समीक्षात्मक बैठक एवं संविदा के आधार पर नियोजन हेतु जिला चयन समिति की बैठक और बीपीएसएम की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा दिए गए निम्नांकित निर्देश:-
संविदा नियोजन एवं संविदा विस्तार के प्रसत्तावों पर विमर्श किया गया, और अगले बैठक में सिविल सर्जन एवं जिन कार्यालयों से प्रस्ताव प्राप्त हो उन कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारी को भी बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।संविदा नियोजन एवं संविदा विस्तार हेतु आवेदन ससमय भेजने हेतु सभी कार्यालयों को निदेशित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा जिला स्थित सभी आरटीपीएस केंद्रों में व्यवस्थाओं (यथा कंप्यूटर, इंटरनेट, आवेदकों हेतु शेड, पेयजल, दीवाल लेखन, प्रपत्र आदि) की जांच नए प्रपत्र के आलोक में करने हेतु निर्देश दिया गया।
वहीं जिला आईटी प्रबंधक को जांच हेतु नए प्रपत्र को तैयार करने का निर्देश दिया। लोक शिकायत निवारण केंद्रों का रेनोवेशन हेतु एस्टीमेट भवन निर्माण से समन्वय स्थापित कर तैयार करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण, उप विकास आयुक्त, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, स्थापना उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, राजस्व प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला आईटी प्रबंधक उपस्थित थे।