वंदना झा,
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पूसा प्रखंड अंतर्गत डॉ० राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित विद्यापति सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा दिए गए निम्नलिखित निर्देश:-
०१. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कंट्रोल रूम के दूरभाष पर आए शिकायतों का तुरंत निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। ०२. जिला कृषि पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की रिपोर्ट अगली बैठक से संकलन कर बैठक में लाना सुनिश्चित करेंगे।
०३. *जैविक कॉरिडोर:-* 10 प्रखंडों में 3225 किसानों का चयन हुआ है। समस्तीपुर से दो पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो गांव-गांव जाकर लोगों को जैविक खेती के बारे में ट्रेनिंग देंगे। ०४. *जैविक कॉरिडोर*- चयनित 10 प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ बैठक कर गांव में जो समितियां बनी हुई है, उसके साथ टैग करें। जिससे उनके द्वारा उगाई गई सब्जी बाजार में बेचा जा सके।
०५. *बागवानी योजना:-* सहायक निदेशक उद्यान को नई बगीचों की स्थापना कराने का निर्देश दिया गया। ०६. *मिट्टी जांच:-* हर प्रखंड में 1-1 प्रयोगशाला मिट्टी जांच से संबंधित खोलने का निर्देश दिया। इस बैठक के मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक उपस्थित थे।