*शिविर के दूसरे दिन भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

DK, desk

समस्तीपुर:- जिले के  मोहनपुर प्रखंड स्थित‌ जी० एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को योगाचार्य  राजू सिंह द्वारा प्रातः 6 बजे से योगा व शारीरिक व्यायाम कराया गया। इस कार्यकम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया। स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिए गए गांव गढ़ी मोहनपुर के ब्लॉक रोड, गांधी चौक, घमंडी चौक, पत्थर घाट चौक इत्यादि स्थानों पर स्वच्छता अभियान झाड़ू लगाकर, स्वच्छता संबंधी रैली के द्वारा आम लोगों को स्वच्छता जन जागरूकता के बारे में रू- ब -रू कराया। वहीं आमलोगों से अपील किया गया कि आप अपने आस पास साफ सफाई पर. विशेष‌ ध्यान दें।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भौतिकी विभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो कृष्णदेव राय द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं अभिव्यक्तियों द्वारा युवाओं को समाज, राज्य व राष्ट्र के विकास में भागीदारी को विस्तृत ढंग से प्रस्तुत किया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम एवं रैली में स्वयंसेवकों आदर्श कुमार, नीतीश कुमार, पूजा कुमारी, अंकिता कुमारी, बुलबुल कुमारी, आरती कुमारी, अनुपम कुमारी, वीणा कुमारी, नेहा कुमारी इत्यादि ने बढ़ चढ़ कर भाग  लिया। ज्ञात हो कि सभी कार्यक्रम विभिन्न ज्वलंत विषय वस्तुओं पर 26 मार्च तक चलेगा।

Related posts

Leave a Comment