*पैंतालिस वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

DK, desk

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैता लिलजी सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चैता दक्षिणी में पैंतालिस वर्ष से ऊपर के  पांच सौ पचास लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि कमलाकांत राय ने कहा कि अभी हमारी सरकार सीनियर सीटीजन को कोरोना का टीका लगवा रही है। आने वाले समय में हिन्दुस्तान के हर आवाम को नि:शुल्‍क टीका दिया जायेगा।

इसके साथ ही उन्होनें लोगों को सचेत करते हुये कहा कि गुमराह करने वाले लोगों से दूर रहें। टीका शतप्रतिशत सुरक्षित है। इस मौके पर युवा कवि साहित्यकार सह शिक्षक कुमार अमरेश, प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी, भोला राय, दुखन साह, मीरा कुमारी, सुनीता कुमारी, मो.सोहराव, विभा कुमारी,अविनाश कुमार,रात्रि प्रहरी शंभू कुमार ,ए एन एम शुभकला कुमारी,उषा कुमारी,रंजू कुमारी, स्वास्थ्य प्रवंधक उजियारपुर गौतम आनंद, आशाकर्मी मुन्नी कुमारी, रिंकू कुमारी,शोभा कुमारी,निभा कुमारी, अर्चना कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment