*किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती पर ज्ञानवर्धन के लिए भेजा गया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

RSJ, DESK

समस्तीपुर:- जिले के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा कृषकों को स्ट्रॉबेरी की खेती पर ज्ञानवर्धन के लिए राज्य के अंदर परिभ्रमण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आत्मा -सह-जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर विकास कुमार ने समस्तीपुर जिला के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती पर तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने एवं परिदर्शन के लिए औरंगाबाद भेजा गया।जिसका नेतृत्वकर्ता कृषि समन्वयक पंकज कुमार को बनाया गया।

वहीं कृषि समन्वयक ने कहा कि स्ट्रॉबेरी कि खेती के लिए अनुकूल मौसम नवंबर से जनवरी तक होती है। स्ट्रॉबेरी को किसान अपने घर मे किचन गार्डेन, गमला, बालकोनी इत्यादि में छोटे रूप में लगा कर एवं इसका लाभ उपरांत ही बड़े रूप में खेती करे। परिभ्रमण में भाग लेने वाले किसानों में ताजपुर से चंदेश्वर सिंह, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, बैधनाथ राय, राहुल कुमार, नवनीत कुमार, अशोक प्रसाद सिंह, चंद्रदेव राय, राजेश कुमार , इत्यादि एवं उजियारपुर से प्रवीन कुमार सिंह, सिंघिया से अमरजीत कुमार, खानपुर से उदित नारायण नायक, राकेश महेश्वर नायक, मोरवा से चंदन कुमार, अजीत कुमार, पूसा से प्रवीन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पुष्पा कुमारी के साथ अनेकों किसान ने स्ट्रॉबेरी कि खेती की जानकारी लेने के लिए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment