*क्षत्रिय समाज की बैठक सम्पन्न हुई। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

DK, Desk

समस्तीपुर:- क्षत्रिय समाज के लोगों को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आपसी मतभेदों को भुलाने व सांगठनिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। जिससे आर्थिक स्वावलंबन व शैक्षिक विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

उक्त बातें टाउन हॉल के सभाकक्ष में क्षत्रिय समाज की मोहिउद्दीननगर विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह ने कही। क्षत्रिय चेतना मंच के तत्वावधान में हुई बैठक की अध्यक्षता उमाशंकर सिंह ने किया।

वहीं संचालन संयुक्त रूप से सुरेश्वर प्रसाद सिंह तथा प्रो० हरि नारायण सिंह हरि ने किया। वहीं  सदस्यों ने मंच से जुड़ी गतिविधियों को व्यापक स्वरूप प्रदान करने के साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी समस्याओं पर गहन विचार- विमर्श किया। इसके साथ ही मंच की क्रियाशीलता को तीव्र करने के लिए मोहिउद्दीननगर बाजार में कार्यालय तथा धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि क्रय करने पर सर्वसम्मति बनी।

आपसी सहयोग से प्रस्तावित कार्यालय तथा धर्मशाला प्रांगण में क्षत्रिय कुलशिरोमणी पृथ्वीराज चौहान,महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा व क्षत्रिय समाज से पूर्व मंत्री सह विधायक चंद्रशेखर सिंह,पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री अनुग्रह नारायण सिंह तथा पूर्व विधायक कपिलदेव नारायण सिंह की मूर्ति की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अरूण कुमार सिंह,पूर्व मुखिया हरिवंश नारायण सिंह, चंद्रभूषण सिंह,धनंजय सिंह,गणेश प्रसाद सिंह,राम बहादुर सिंह,विजय कुमार सिंह,दिग्विजय सिंह, प्रो० सुभाष सिंह सुमन,पिंकू सिंह, अरुण सिंह, शशिभूषण प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जनार्दन सिंह,रामबाबू सिंह सहित आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment