*कुलपति ने केंद्र सरकार के आम बजट की सराहना की। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के डॉ० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पुसा के कुलपति डॉ० रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार आम बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बजट में कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया है।

जिससे इस क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर का मार्ग प्रशस्त होगा और बेरोजगार युवक- युवतियों को वि०वि० के नवीनतम अनुसंधान व तकनीक पर आधारित स्वरोजगार प्राप्त होंगा। आत्मनिर्भरता से ओत प्रोत एक नए राष्ट्र के- निर्माण में यह बजट बेशक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत हालिया बजट में मुख्यरूप से माइक्रो इरिगेशन, कृषि आधारित संरचना निधि,

ग्रामीण संरचना निधि के अलावे फिश हार्वर ऑन रिसर्च को शामिल किया गया है। यह बेहद सराहनीय एवं दूरगामी सपनों को साकार करने वाला बजट है।

Related posts

Leave a Comment