*सभी सरकारी कार्यालयों में मनायी जाएगी मतदाता दिवस:-बीडीओ। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

DVG

समस्तीपुर:- जिले के खानपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए आज प्रखण्ड क्षेत्र के 134 बीएलओ की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी एवं संचालन लाल बाबू ने किया। वहीं बैठक में उपस्थित बीएलओ को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय है। इसे बरकरार रखने की आवश्यकता है।

इसके लिए जरूरी है कि मतदाता मतदान की प्रक्रिया में भाग लें हेतु मतदाताओं को जागरूक करना जरूरी है। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसबार प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों एवं सभी मतदान केंद्रों पर युवा पीढ़ी के मतदाताओं के वीच कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक करेंगे।

इसके साथ ही इसी दिन भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ई-पोर्टल से इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए सॉफ्टवेयर लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए बीएलओ से कहा कि आम मतदाता को बताएंगे कि ई-पोर्टल से अपना पहचान पत्र कैसे प्राप्त करेंगे।

साथ ही कहा कि सभी मतदाताओं को शपथ भी दिलाएंगे। इस मौके पर बीएलओ दिलीप कुमार राम,रूदल कुमार,लाल बाबू,हरेराम प्रसाद,सुरेश मांझी, सुरेंद्र राम,मनोज कुमार, कैलाश साहनी,अमरेन्द्र कुमार, राजकुमार सिंह, रामकुमार झा, कमलनाथ झा, कृष्ण कुमार महतो आदि उपस्थित थे।


Related posts

Leave a Comment