नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव से दहेज हत्या का आरोपी को पुलिस ने सोमवार को घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एक वर्ष पूर्व रामपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय पप्पू राम की पत्नी सुनीला देवी का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही लटकता हुआ शव बरामद हुआ था।
जिसमें मृतिका के परिजनों द्वारा पति पर दहेज हत्या के आरोप का मामला दर्ज कराया था। वहीं मामले में एक साल से फरार चल रहे अभियुक्त पप्पू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।