नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सेंट्रल बैंक टारा से संबंध दो सीएसपी संचालक सेंट्रल बैंक से राशि निकासी कर अपने सीएसपी लौटने के क्रम में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने दोनों से हथियार के बल पर रुपए लूट लिया।
इस मामले में सीएसपी संचालक ने बताया है कि दोनों सीएसपी सोमनाहा गांव में ही अवस्थित है। जिसमें एक का संचालक अमित चौधरी चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकहैदर गांव निवासी स्वर्गीय घनश्याम चौधरी का पुत्र बताया गया है। जबकि दूसरा सोमनाहा गांव के ही सुरेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र अजय कुमार बताया गया है। जबकि अमित कुमार चौधरी सोमनाहा मिर्जा नगर चौक के पास सीएसपी चलाता है। वहीं अजय कुमार सोमनाहा मनियारपुर चौक के पास सीएसपी चलाता है। दोनों सीएसपी संचालक ने बताया कि टारा सेंट्रल बैंक से रुपए की निकासी के बाद जैसे ही टारा से सोमनाहा की तरफ मुड़ा अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पहले उसे आगे से घेर कर रोक लिया व हथियार के बट से प्रहार कर दिया।
जिसमें अमित चौधरी के पास एक लाख दस हजार होने की बात बताई गई है। वही अजय कुमार के पास 96 हजार होने की बात बताई गई है।घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर कुसियारी चौक की ओर भाग गया। इस बाबत पीड़ितों ने बताया कि टारा चौक से लेकर कुसियारी चौक के बीच जो भी सीसीटीवी फुटेज है, अगर पुलिस उन सीसी टीवी फुटेज को खाक छानती है तो राज का उद्भेदन के साथ अपराधियों की पहचान की जा सकती है। इस बाबत सीएसपी संचालक के द्वारा मोबाइल पर कल्याणपुर पुलिस से संपर्क करने पर थाना द्वारा परिसर में आकर आवेदन देने की बात कही गई। कल्याणपुर थाना अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि लूट की सूचना मिली है। जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। वैसे लूट के मामले में पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।