Dk
Desk
समस्तीपुर:- चौधरी नूरुलइस्लाम क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का आयोजन समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत कर्पूरी चौक स्थित गाछीमैदान में संयोजक अब्दुलमालिक प्रबंधक रोशनी इंटरप्राइजेज की ओर से आयोजित की गई।
वहीं क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों ने हर्ष के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट ग्राम भरीयार के साथ बारा सोनमनी प्रतियोगिता कार्यक्रम को हजारों दर्शकों के साथ संयम पूर्वक आनंद लिया।
इस अवसर पर उपप्रमुख रोशन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनवारूलहक, समाजसेवी नजरे आलम सिद्दीकी, जिला परिषद प्रतिनिधि संजीत चौपाल, मुखिया पति बबलू पासवान, चौधरी नुरुलइस्लाम,
अबुल हसनात, लाल बाबू, मंसूर आलम, अब्दुल रहीम, मोहम्मद शमशाद, शिक्षक रघुनी ताती, अब्दुल बारिक, अब्दुल बासित, काड़ी अंजार इत्यादि दर्जनों समाजसेवी प्रतिनिधि उपस्थित थे।