*आइसा कार्यकर्ताओं ने शहादत दिवस मनाया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के आइसा कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्थल पर रोहित वेमुला का शहादत दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के शुरूआत में दो मिनट का मौन धारण कर रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि दिया गया।

तत्पश्चात उनकी तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लोकेश राज की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मौक़े पर राजू कुमार झा, मनीषा कुमारी, प्रिति कुमारी, राजू कुमार, सोनू कुमार, दीपक कुमार,

मो० फरमान, गंगा पासवान आदि आइसा नेताओं ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए रोहित वेमुला की हत्या बताया। बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेता गंगा पासवान ने कहा कि मोदी सरकार साजिश के तहत उच्च शिक्षा को समाप्त करने पर तुली है।

छात्रों का छात्रवृत्ति बंद किया जा रहा है  कॉलेज एवं होस्टल फीस बढ़ाया जा रहा है। स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी में लाखों पद खाली पड़े हैं। प्रेक्टिकल, लाईब्रेरी, खेल आदि विभाग को चौपट कर दिया गया है। आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सबाल करने पर छात्रों को देशद्रोही घोषित कर जेल में बंद किया जा रहा है।

रोजगार देने के बजाय रोजगार छीना जा रहा है। ऐसे में बहुसंख्यक छात्रों को एकताबद्ध कर समग्र शिक्षा सुधार आंदोलन चलाकर शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाकर ही रोहित वेमुला को सच्ची श्रद्धांजलि दिया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment