*डा० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया छात्रावास का उद्घाटन। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के डा० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डा० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय में नामांकन लेने वाले सर्विस कैंडिडेट के लिये छात्रावास का उद्घाटन किया।

इस छात्रावास को पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर बनाया गया है। इसमें दो रूम सेट के ग्यारह कमरे जबकि एक रूम सेट के दो आवास हैं। उद्धाटन समारोह में डा० श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

आने वाले समय में विश्वविद्यालय में कई अन्य कोर्स शुरू किये जायेंगे। इसलिये उसके अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास समय से पूर्व करने का प्रयास किया जा रहा है। इस में कोशिश की जा रही है कि पुराने भवनों का भी जीर्णोद्धार कर उन्हे उपयोगी बनाया जाये। इससे कम लागत में अच्छे आवास को निर्माण हो जाता है। उन्होने कम समय और अत्यंत कम लागत में अच्छे निर्माण के लिये विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा की उनका प्रयास है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को और काम करने वाले कर्मचारी एवं वैज्ञानिकों को अच्छी सुविधा प्रदान की जाये ताकि वे समर्पित भाव से विश्वविद्यालय में काम करें। उद्घाटन समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा० पी० पी० श्रीवास्तव, निदेशक शिक्षा डा० एम० एन० झा, निदेशक अनुसंधान डा० मिथिलेश कुमार, डा० अम्बरीष कुमार सहित विभिन्न डीन एवं डाइरेक्टर भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment