वन्दना झा
समस्तीपुर:- जिले के 12 माह के बकाया वेतन भुगतान समेत 11 सूत्री मांगो को लेकर स्थानीय निकाय कर्मचारीयों ने मंगलवार को शहर में जुलूस निकाल कर
नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया एवं नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व निकाय संघ के जिला सचिव लालबाबू साह ने किया।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा मांगो पर विचार नहीं किया जा रहा है। 12 माह से दैनिक कर्मियों का भुगतान लंबित है।
आगे उन्होंने कहा कि माग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष राजकुमार राम, रेखा देवी, मंजू देवी सहित दर्जनो कर्मी शामिल थे।