*अंचलाधिकारी अजय कुमार ने विभाग के अन्य कर्मियों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित भूमि का स्थलीय जायजा लिया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर के वाशिंदों की बहुप्रतीक्षित मांग अब जल्द पूरी होने वाली है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है।

प्रखंड अंचल व थाना भवन निर्माण को अमलीजामा पहनाने के लिए अंचलाधिकारी अजय कुमार ने विभाग के अन्य कर्मियों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित भूमि का स्थलीय जायजा लिया।

इस क्रम में सीओ ने अंचल अमीन के साथ उक्त जमीन का सीमांकन तथा भूमापन भी करवाया। सीओ ने बताया कि शीघ्र ही उक्त भूमि पर सरकार की महत्वकांक्षी योजना के मद्देनजर प्रखंड  कार्यालय, अंचल कार्यालय और थाना भवन सहित अधिकारियों एवं कर्मियों के रहने के लिए भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा।

निर्माण के लिए तकरीबन चार एकड़ जमीन हेतु राज्य सरकार की ओर से राशि भी आवंटित की जा चुकी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भूमापन रिपोर्ट सहित अन्य विभागीय प्रक्रिया के उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

बीते गुरुवार के दिन जिलाधिकार शशांक शुभंकर ने भी उक्त स्थल का निरीक्षण कर अपनी ओर से हरी झंडी दे दी है।

Related posts

Leave a Comment