*वीणा फिजियोथेरेपी सेंटर एवं युवाओं के द्वारा नेकी की दीवार लगाई गई है। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के वीणा फिजियोथेरेपी सेंटर और पुसारोड के युवाओं के द्वारा नेकी की दीवार एक कदम इंसानियत की ओर लगाई गई।

इस दीवार को लगाने का मुख्य उद्देश्य गरीबों को इस कड़कड़ाती ठंड में कपड़ा मुहैया कराना है।

जिससे उन गरीबों को इस कड़कड़ाती ठंड में कुछ आराम मिल सके। इस ठंड में बहुत सारे लोगों को कपड़े की जरूरत होती है जो चाहकर भी गरीबी के कारण नही ले पाते।

उनको इस नेकी की दीवार के द्वारा कपड़ा आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

जिसके पास ज्यादा कपड़े हैं वो यहां स्थान-खुदीराम बोस पूसा, पुरानी पोस्ट आफिस,

महाबीर मंदिर। रखकर जाएं और जिनको जरूरत है वो यहां से ले जाएं।

इस नेक कामो में डॉ० नीरज कुमार, संजू गुप्ता, अशोक राय, उपेंद्र गुप्ता,

पिन्टू कुमार, सुधु सहित  अन्य लोग उपस्थिति थे।

Related posts

Leave a Comment