टिंकू कुमार
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखण्ड क्षेत्र में पिछले दिनों गैस रिसाव से दो पंचायत में तीन घर जल गया था।
तीनो लाभार्थी कुढ़वा वार्ड संख्या:- 05 के ललिता देवी पति राम प्रवेश राम, अजना के वार्ड संख्या:- 11 के
रूकसाना खातून मो० हफीजुल व फरजाना खातून मो० सद्दाम हुसैन को अंचलाधिकारी अभय पद दास एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री
विक्रांत कुमार के द्वारा अग्नि पीड़ित के अंतर्गत मिलने वाली सरकारी सहायता राशी का चेक पीड़ितों को दिया गया।