*स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन फीता काट कर किया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज़…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले  के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बुधवार को समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या- 03 में 9.5 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन नारियल फोड़ कर व फीता काट  किया।

इस मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास किया हूं। उन्होंने कहा कि विकास मेरी प्रतिबद्धता है। इस से पहले भी क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों और वार्डों में विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया हूं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा के रूप में प्रतिष्ठापित होकर रहेगा। आगे कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम के मौके पर मोरदीवा पंचायत के रसलपुर पठान चौराहा, मोरदीवा काली स्थान चौक तथा मोरदीवा पेट्रोल पंप के पास विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा अन्य अतिथियों का नागरिक अभिनन्दन पाग, चादर, पुस्तक, माला, बुके एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया।

वहीं विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सबसे पहले कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से हमें अपना मत देकर हमें सम्मानित करने का काम किया है। इसके लिए मैं जनता का ऋणी हूं। मैं हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने को प्रयासरत रहता हूं। उद्घाटन समारोह व अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता जिला राजद नेता ज्योतिष महतो, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर,

स्वागत सम्बोधन स्थानीय मुखिया रामाधार सिंह एवं धन्यवाद् ज्ञापन समाजसेवी नरेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, स्थानीय मुखिया रामाधार सिंह, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, पूर्व सरपंच शिवसागर महतो, पैक्स अध्यक्ष रामलखन महतो, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव , जिला राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, प्रमोद कुमार पप्पू ,

रंजीत कुमार रम्भू, धर्मेंद्र कुमार, शम्भू यादव, नरेन्द्र कुमार, रामाश्रय महतो, मुन्ना मिश्रा, ललिता देवी, राजेश्वर सिंह, राजेश्वर राम, गगन यादव, अमरजीत कुशवाहा, मोo अमरोज, राजू रंगीला, हिमांशु कुमार, संदीप कुमार, विश्वनाथ साह, जयलाल राय, गुड्डू सिंह, नवीन कुमार, अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment