रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र में मनरेगा से 1 लाख 60 हजार रूपये सरकारी सहायता से बनने वाले पशु शेड में भारी बंदरबांट के खिलाफ भाकपा माले जोरदार संघर्ष की शुरुआत करेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए सोमवार को भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मनरेगा से बतौर सरकारी सहायता 1 लाख 60 हजार रूपये पशुपालक किसानों को शेड बनाने में देने का प्रावधान है। लेकिन मनरेगा से संबंधित कर्मियों की मिलीभगत से इसमें पशुपालकों से भी मोटी राशि वसूला जाता है। राशि नहीं देने पर वास्तविक पशुपालकों के जगह मैनेज्ड पशुपालकों को इसका लाभ देकर राशि उगाही किया जाता है। इसके बारे में योजना, गबन, निर्माणाधीन शेड, नाजायज वसूली आदि की विस्तृत जानकारी एवं कागजात प्राप्त करने की कोशिश करने एवं तत्पश्चात आंदोलन शुरू करने की घोषणा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया है।