रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के लोजपा नगर कार्यालय मे भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस जयंती समारोह कि अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कार्यो को याद किया। इस जयंती समारोह के मौके पर लोजपा जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज ने कहा की भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुमुखी प्रतिभा के धनी महापुरुष थे। उनके बारे मे कुछ कहना सुर्य को दीप दिखाने के समान है। अटल जी का जन्म एक समान्य परिवार मे हुआ था बचपन से ही अटल जी मे राष्ट्रीयता कुट कुट कर भड़ा हुआ था। देश के अजादी मे युवाओं को संगठित कर अग्रेजी शासन का विरोध किये थे।
वहीं जनसमस्याओं के लेकर अटल बिहारी वाजपेयी सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन किये। उनके जनहित के कार्यो से विपक्ष भी प्रभावित रहते थे। उनका जीवन काल संघर्षपूर्ण रहा। पुर्व प्रधानमंत्री सह कवि अटल बिहारी वाजपेयी का राष्ट्रनिर्माण मे योगदान इतिहासिक रहा। आज हम सभी समस्तीपुर लोजपा कार्यकर्ताओं संकल्प लेते हैं की अटल जी के पदचिन्हों पर चल के समाज और राष्ट्र को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला लोजपा प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज, राजा पासवान, राजीव दास, शाकिब अन्वर, मोनु मिश्रा, जयनारायण महतो, मायशंकर प्रसाद, शिवनाथ शर्मा, अंटु दुवेदी, उज्वल मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी उमाशंकर मिश्रा जिला मिडीया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष ने प्रेस को दिया।