Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले में इन दिनों अपराधियों का तांडव जारी है, बेखौफ अपराधियों के द्वारा सरेआम घटना को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई विशेष लगाम लगाने में सक्षम नहीं दिख रही है। अपराधी खुल्लम-खुल्ला घटना को अंजाम देने के बाद बेफिक्र होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। बताते चलें कि बीते दिन भी वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी को अपराधियों ने गोली मार दिया।
वहीं मुखिया अपने पंचायत भ्रमण पर थे और अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिस दौरान मुखिया को दो गोली लगी। हालत नाजुक देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।