Dk, Desk
समस्तीपुर:- जिले के पशुपालकों को सरकारी सहायता की जरूरत है। इससे पशुपालकों के जीवन स्तर में सुधार होगी। उक्त बातें श्वेत शक्ति दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति भासिंगपुर में आयोजित बोनस वितरण कार्यक्रम में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ० समीर आलम ने कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभात रंजन यादव ने किया। वहीं संचालन पंकज कुमार ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। पथ संचालक गौड़ी दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में पशुपालन एक अहम कड़ी साबित हो रही है। वहीं कई किसानों ने सरकार से योजनाओं का लाभ देने के क्रम में निःशुल्क निबंधन करने की मांग की। दुग्ध उत्पादक समिति की ओर से लगभग 300 किसानों के बीच लगभग साढ़े चार लाख रुपए बोनस वितरण किया गया। इसके साथ ही 25 असहाय लोगों के बीच वस्त्र एवं कंबल भी वितरण किया।
इस मौके पर शिवशंकर कुमार, अध्यक्ष गोपाल राय, सचिव अरबिंद राय, वीरेंद्र राय, मीना देवी, सुनीता देवी, बच्ची देवी, प्रमोद राय,रामश्री, वीरेन्द्र राय आदि पशुपालक मौजूद थे।