रमेश शंकर झा
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर:- महिलाओं में मासिक धर्म चक्र होना कोई अपराध नहीं, बल्कि एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। जिस पर घर और समाज में खुलकर बात की जाए तो इस दौरान स्वच्छता के महत्त्व को भी समझा जा सकता है। पुरानी सोच व परंपरा को बदल कर बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। उक्त बातें मोहनपुर बीआरसी के सभाकक्ष में आयोजित मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम को संबोधित करती बीइओ मंजु सिंहा ने कही। आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम व रैंकिट बैंकाइजर के परियोजना प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर ही स्वास्थ्य संबंधी अड़चनें दूर की जा सकती है। एक दिवसीय उन्मुखीकार्यक्रम में सभी सरकारी विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों को दायित्व दिया गया कि वह स्कूली बच्चियों के मन से संकोच एवं निरर्थक शर्म की भावना को दूर करें। अलग-अलग प्रकार के पैडों के उपयोग, सावधानी एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव के तौर तरीके बताये गये। इस मौके पर बीआरपी अश्विनी कुमार पंडित, राजीव कुमार वर्मा, सीआरसी इन्द्रजीत पासवान, मनोज कुमार, धीरज कुमार सिंह, योगेश कुमार, मोहन रजक, आगा खान के सांतनु कुमार, रणवीर कुमार सिंह,रूपम कुमार, प्रवीण कुमार यादव आदि उपस्थित थे।