*हरि सब्जी से भरी पीकअप वाहन की लूट। हर खबर पर पैनी नजर।*

नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखण्ड क्षेत्र में सब्जी से भरी बोलेरो पिकअप वाहन की लूट लिया गया। बतादे की कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनता चौक के समीप से पिकअप बोलेरो वाहन जिसका नंबर बीआर 33 जी 9731 है, जोकी 2:00 बजे रात में सोमनाहा से सब्जी लेकर दरभंगा जाने के क्रम में जनता चौक से गायब हो गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि चालक की संलिप्तता है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस वाहन चालक सोमनाहा गांव निवासी लालू कापर का पुत्र इंगलेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं चालक ने बताया कि रामपुरा मोर के पास जाकर हमको छोड़ दिया, हम वहा से समस्तीपुर की ओर गाड़ी लेकर भागा। गाड़ी मालीक ने बताया कि इसमें मेरा ड्राइवर भी शामिल है। गाड़ी मालिक सोमनाहा गांव निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र दीपू सिंह थाना में आवेदन दे कर ड्राइबर को आरोपित किया है।

Related posts

Leave a Comment