डिजिटल रिपोर्ट ऑनलाइन के माध्यम से भेजी जाएगी पटना,
आईसीयू भवन में अधिष्ठापित होगा डिजिटल एक्सरे मशीन,
रमेश शंकर झा
मधुबनी:- मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नित्य नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है तथा सरकारी अस्पतालों में नए-नए उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की जांच के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम पर निर्भर ना होना पड़े। 12 दिसंबर को ईडी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 15 जनवरी 2021 तक सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे सेवा प्रारंभ कर दिया जाए। इस संदर्भ में कि राज्य स्तर से ही मुंबई की एक कंपनी ब्रिज सिस्टम का चयन कर उसे 500 माइक्रोएम्पीयर का डिजिटल एक्सरे को ऑनलाइन कार्य करने के लिए अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल द्वारा उक्त एजेंसी को स्थान तथा विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। एजेंसी द्वारा उक्त स्थान का मासिक किराया तथा विद्युत खपत का भुगतान किया जाएगा।
डिजिटल रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से भेजी जाएगी पटना:
सरकार एकरारनामा के अनुसार यहां मरीजों का किए जाने वाला एक्सरे जांच सीधे ऑनलाइन पटना को भेजा जाएगा, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इसका विश्लेषण कर एक्स-रे रिपोर्ट पुनः सदर अस्पताल के एक्सरे सर्वर पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऑनलाइन रिपोर्ट एक नवीन प्रक्रिया है जिसमें स्थानीय स्तर रेडियोलॉजिस्ट की कोई आवश्यकता नहीं होती है पटना, दिल्ली या मुंबई या अन्य स्थानों पर रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञों की टीम स्थानीय स्तर पर किए गए एक्स-रे का गहन विश्लेषण करते हुए उच्च स्तर का रिपोर्ट कराती है। मरीजों के इलाज में स्थानीय स्तर पर इलाज कर रहे चिकित्सकों के लिए यह अति सहायक होगा. किए जाने वाले एक्स-रे पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी इसका भुगतान केंद्रीयकृत रूप से राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एजेंसी को किया जाएगा.
आईसीयू भवन में अधिष्ठापित होगा डिजिटल एक्सरे मशीन:
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया सदर अस्पताल के आईसीयू भवन में एजेंसी को स्थान उपलब्ध करा दिया गया है. तथा विद्युत कनेक्शन के लिए अस्पताल द्वारा आवेदन भी किया गया है एक सप्ताह में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा एजेंसी द्वारा भी स्थल निरीक्षण करा लिया गया है तथा सहमति व्यक्त कर दी गई हैं इससे प्रतीत होता है कि नववर्ष में जिला के मरीज के लिए एक अच्छी सौगात मिलेगी कंपनी द्वारा तथा कंपनी तथा राज्य स्वास्थ समिति के बीच एमओयू पर भी हस्ताक्षर कर दिया गया है.
इन स्वास्थ संस्थानों में लगेगी डिजिटल एक्स-रे मशीन:
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया सदर अस्पताल सहित जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों तीन अनुमंडल अस्पताल तथा तीन रेफरल अस्पताल तथा एक सदर अस्पताल मधुबनी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी जिसमें प्रथम चरण में सदर अस्पताल मधुबनी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए टेक्नीशियन की बहाली की जाएगी।
क्या कहते हैं सिविल सर्जन:
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की पहल की है। सर्जन ने बताया कि पूर्व में सदर अस्पताल में नार्मल एक्सरे की सुविधा थी। अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जा रही है। इस मशीन के लगने से मरीजों को काफी सुविधा होगी मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा। मरीजों की संख्या व बीमारी के अनुसार इन दिनों सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी व प्रसव वार्ड मिलाकर हर रोज लगभग 70 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया जाता है। नार्मल एक्सरे की सुविधा के कारण एक्स-रे जल्द नहीं होने पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। डिजिटल एक्स-रे शुरू होने से गंभीर बीमारियों का आसानी से पता चल सकेगा। रिपोर्ट भी तत्काल मिल जाएगी.