Dk
Desk
समस्तीपुर:- आयुर्वेद स्नातक चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने के विरोध में आज शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर रहने से मरीजों को परेशानियो का सामना करना पड़ा। आयुर्वेद स्नातक चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर आज हड़ताल पर थे। आइएमए एलोपैथी से जुड़े डाॅक्टरों की संस्था है। चिकित्सकों का कहना है कि आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी के लिए समुचित प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है। इसलिए उन्हें सर्जरी के लिए अनुमति देने का फैसला गलत है। केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में आइएमए से जुड़े डॉक्टरों ने अस्पताल में खुद को ओपीडी सेवा से अलग रखा है। जिससे इलाज कराने आ रहे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।