रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- जिले के जितवारपुर निजामत स्थित माकपा नेता धीरज कुमार के आवास पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा विभूतिपुर विधायक अजय कुमार का नागरिक अभिनन्दन किया गया। वहीं विधायकद्वय का स्वागत फूलों की माला, पाग, चादर, गुलदस्ता व मोमेंटो से किया गया। इस अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता माकपा नेता रघुनाथ राय तथा स्वागत सम्बोधन व धन्यवाद् ज्ञापन माकपा के शाखा मंत्री धीरज कुमार ने किया।
वहीं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक अजय कुमार तथा समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। नागरिक अभिनंदन से अभिभूत होकर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने कहा कि मैं विधायक के रूप में आपलोगों के आकांक्षा के अनुरूप कार्य करूंगा। उन्होंने जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जिले के महागठबंधन के कार्यकर्ताओ के प्रति आभार जताया।
समस्तीपुर विधानसभा के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनकी जीत समस्तीपुर के किसानों, मजदूर भाइयों, छात्रों-नौजवानों, व्यवसायियों, शिक्षाविदों तथा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को समर्पित है। उनकी जीत सामाजिक न्याय व गंगा-यमुनी तहजीब की जीत की पर्याय है। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सबसे पहले कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से हमें अपना मत देकर हमें सम्मानित करने का काम किया है। इसके लिए मैं जनता का ऋणी हूं। मैं हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने को प्रयासरत रहता हूं।
इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व प्राचार्य व साहित्यकार राजकुमार राय, साहित्यकार रामाश्रय राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव जगदीश राय, माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, माकपा नेता रघुनाथ राय, शिक्षाविद शाह जफर ईमाम, शाखा मंत्री धीरज कुमार, जयलाल राय, दिनेश राय, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, पूर्व शिक्षक रामाशीष राय, ट्रेड यूनियन नेता रामप्रीत दास, मिथिलेश राय, सुरेन्द्र राय, संदीप कुमार, उमेश राय, नंदन यादव , नंदन यादव सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।