रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के मैदान में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा दिव्यांगों के बीच 250 ट्राई साइकिल, 60 व्हील चेयर, 50 टैब, 15 कान का मशीन तथा 25 मोबाइल का वितरण किया गया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री निःशक्तता विवाह योजना तथा अंतरजातीय विवाह योजना के अंतर्गत 22 लाभुकों के बीच एक-एक लाख के बांड का वितरण किया गया। इसमें 1 लाभुक ऐसा था जिसे तीन लाख का बांड प्रदान किया गया। दो लाख नि:शक्त विवाह योजना के तहत तथा एक लाख अंतरजातीय विवाह योजना के तहत।
वहीं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर के द्वारा यह बताया गया कि वैसे लाभुक जिन्हें आज ट्राई साइकिल या किसी भी प्रकार के सहायक उपकरण यथा व्हील चेयर, वैशाखी, कान का मशीन, चश्मा आदि की आवश्यकता है संबंधित प्रखंडों में या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर में आवेदन अवश्य करें।
वैसे दिव्यांग जिनका किसी प्रकार से प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है उन्हें विकास मित्र के माध्यम से एवं समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा तथा सभी प्रखंडों में कैंप लगाए जाएंगे।