*पानी भरा पोखरा में मिट्टी उड़ाही के नाम पर मुखिया पर लगा लाखो रु० डकारने का आरोप। हर खबर पर पैनी नजर।*

नवीन कुमार वर्मा।

समस्तीपुर:- जिले  के ताजपुर में विकास योजना के नाम पर तरह-तरह के कारनामे के लिए चर्चित प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत के मुखिया  जवाहर साह ने इस बार पानी से भरा पोखरा का ही फर्जी मिट्टी उड़ाही दिखाकर लगभग 9 लाख रूपये डकार गये। वहीं पंचायत के वार्ड- 5 स्थित पांडेय पोखर जलमग्न है, पोखर जलमग्न रहने के कारण छठ करने के लिए जगह तक नहीं था, इसके बाबजूद अधिकारियों, बाबू एवं कर्मियों के मेल से मजदूरों से मिट्टी उड़ाही दिखाकर लाखों रूपये का बंदरबांट संपूर्ण प्रखण्ड से लेकर समाजिक एवं राजनीतिक महकमों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोग मामले को देख हतप्रभ है कि पानी से भरा पोखर का उड़ाही दर्शा दिया गया यह उड़ाही 21 अक्टूबर से 5 नवंबर 20 तक दर्शाया गया है। जबकी पोखर अभी भी जलमग्न है। ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने इस प्रकार की लूट प्रखण्ड के अन्य पंचायतों में भी किये जाने की आशंका जताते हुए पूरे प्रखण्ड के तालाब- पोखरे की जांच की मांग की है। इसे लेकर भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने गुरूवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने एवं सरकारी राजस्व वापस लेने अन्यथा 7 दिसंबर को 11 बजे से पांडेय पोखर पर धरना- प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

Related posts

Leave a Comment