*किसान आंदोलन के पक्ष में भाकपा-माले और माकपा ने नुक्कड़ सभा कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर/उजियारपुर:- दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के पक्ष में भाकपा-माले और माकपा ने नुक्कड़ सभा कर बेलारी हाईस्कूल चौक और जोगी चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। विभिन्न स्थानों सहित बाबूलाल चौक, उजियारपुर स्टेशन, पतैली हाट, मालती चौक पर नुक्कड़ सभा में भाकपा-माले नेता फूलबाबू सिंह ने कहा कि मोदी की सरकार किसानों से बिना वार्ता किए हीं तीन कानून चोर दरवाजे से पारित कर किसानों के ऊपर थोपना चाहती है। किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस नहीं लिया गया तो किसान कम्पनियों के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो जाएंगे।

उन्होंने ने कहा कि 1955 का जमाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ बने अनिवार्य वस्तु अधिनियम को समाप्त कर देने के बाद बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मनमानी बढ़ जाएगी। जिसके बाद अनिवार्य वस्तु हमें पांच गुना अधिक कीमत देकर खरीदना होगा। कम्पनी आएगी तो किसानों की खेती बोझ बन जाएगी और हम अपने उपज को और भी अधिक सस्ते दामों पर बेचने को विवश कर दिए जाएंगे। नुक्कड़ सभा को किसान महासभा वह भाकपा-माले के नेता फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, अर्जुन दास, गंगा प्रसाद पासवान, रामसुदीन सिंह, दिनेश कुमार सिंह, घुरण सहनी,वीणो दास,मो० सलीम, मो० अलाउद्दीन, सजीत कुमार के अलावा सीपीएम के नेता जगदीश महतो, अशोक पुष्पम, उमेश मल्लिक,कुमर प्रसाद सहनी आदि ने संबोधित किया।

Related posts

Leave a Comment