*विधायक‌ राजेश सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- मानव जीवन अनमोल है। हमें अपने जीवन में नियमित स्वास्थ्य‌ जांच करवानी चाहिए। आज लोग मधुमेह, लीवर, गुर्दा(किडनी) आदि रोग से परेशान रहते हैं। रोज- रोज कोई न कोई इस बीमारी से परेशान है‌। उक्त‌ बातें मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य‌ शिविर के शुभारंभ करते हुए कही। वहीं स्थानीय बी०आर०बी० उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंदौर के परिसर में जिले के अद्धैत स्टोन लेजर यूरोलॉजी सेंटर, समस्तीपुर के यूरोलॉजिस्ट डॉ० डी० पी० तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता विजय कुमार ने किया। वहीं स्वागताध्यक्ष अनुमंडल सचिव संजय कुमार ने पाग और पुष्प से स्थानीय विधायक व डॉ० को स्वागत किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० तिवारी ने कहा कि आज 30 प्रतिशत से अधिक बीमारी मूत्र रोग से जुड़ा हुआ है। गुर्दे, प्रोटेस्ट संबंधित रोग के लक्षणों व उसके उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस निःशुल्क शिविर में लोगों की अच्छी भागीदारी हुई। इस मौके पर मैनेजर दीपक कुमार,जयनंदन कुमार, अरविंद कुमार , मंजेश कुमार, विकेश कुमार, रोहित रंजन कुमार,संतोष, चन्द्रमा देवी,राम उद्देश्य राय आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment