Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहीउद्दीननगर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सिद्धार्थ क्षत्रिय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनता के फैसला को सर्वोपरि बताते हुए विपक्षी दलों को जनहित के मुद्दों पर रचनात्मक रूप से एक साथ रहने की बात करते हुए मोहिउद्दीननगर के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को यहां से जीते उम्मीदवार सह विधायक राजेश कुमार सिंह को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह देने की मांग की है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी विकास के नाम पर दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करती है। इसलिए ऐसी मांग हम दृढ़ता से करते हैं। पूर्व में कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व० कपिलदेव नारायण सिंह के मोहिउद्दीननगर से जीतने के बाद स्व० अनुग्रह नारायण सिंह के विधायक बनने के बाद कांग्रेस में शिक्षा मंत्री का पद दिया गया था। इसलिए अब भाजपा को भी राणा गंगेश्वर सिंह के बाद अपने दूसरे जीते उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए। जिससे मोहिउद्दीननगर विधानसभा से बिहार मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी। यहां का सही तरीके से विकास होगा। इस मुद्दे पर सभी को खुश होनी चाहिए क्योंकि मोहिउद्दीननगर में काफी विरोध के बाद भाजपा के उम्मीदवार की जीत हुई है।