जकी अहमद।
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा निवासी राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष मो० कुर्बान ने ताजपुर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले पाँच दिनों से मेरे मोबाईल नम्बर 9473413886 पर विभिन्न नम्बरों से कॉल कर मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जब मैंने कहा कि तुम लोगो पर पर मुकदमा दर्ज करा दूंगा तो उसने मुझे जवाब दिया कि जो करना है कर लो।
वहीँ आवेदक ने कहा कि ताजपुर में मेरा दुकान है और मुझे प्रत्येक दिन आना जाना रहता है। इस लिए आप अपने स्तर से इस मामले को गंभीरता से लें ताकि मुझे किसी तरह की क्षति न हो और मेरी सुरक्षा हो सके। ईधर थाना अध्यक्ष ने आवेदन लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।