आजाद इदरीसी
समस्तीपुर/हसनपुर:- जिले के हसनपुर पीएचसी के सामने आशा संघ के सदस्य ने अपने लंबित पड़े भुगतान को लेकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। वहीँ अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौजूद आशा संघ के सदस्यों ने बताया कि बाल जननी सुरक्षा योजना, आदर्श दंपति योजना, बंध्याकरण सहित एचबीएनसी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। वहीँ लेखापाल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमलोगों को बेवजह भुगतान के लिए परेशान किया जाता है। उनसे मांग करने पर सिर्फ बैंक खाता चेक करने को कहा जा रहा है। इस मौके पर रीना देवी, ममता देवी, सलमा खातून, शीला देवी, भारती देवी, विभा कुमारी, ममता सैनी, सविता देवी, रीना कुमारी, शोभा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने अपने लंबित राशि कि अविलंब भुगतान करने कि मांग किया है। वहीँ कार्यकर्ताओं ने भुगतान नहीं होने पर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।