वन्दना झा
समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न क्षेत्रो के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लंबित सुधार कार्य, द्वितीय और तृतीय इंस्टॉलमेंट शून्य करने तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए योग्य लाभुकों का पंजीकरण कर लाभ दिलाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 25-25 आंगनवाडी सेविकाओं को पालीवार प्रशिक्षण दिया गया। वहीँ प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाडी सेविकाओं को बताया गया कि गृह भ्रमण के दौरान वह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को पंजीकृत करने हेतु आवश्यक दस्तावेज तथा तृतीय इंस्टॉलमेंट हेतु आवश्यक दस्तावेज तथा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बच्चे का टीकाकरण की तिथि प्राप्त कर अपने-अपने महिला पर्यवेक्षिका को देंगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के योग्य लाभुकों को पंजीकृत करने हेतु आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फार्म में लाभ की जानकारी भरकर महिला पर्यवेक्षिका को देने का निर्देश दिया। इस आशय की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के व्हाट्सएप के द्वारा प्रेस को मिला।