वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- अपने लाचार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक 07 दिनों में लगभग 1200 किलोमीटर का सफर तय करने वाली 15 वर्षीय बच्ची ज्योति के साहस की तारीफ सारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता नागमणि ने किया है।
उन्होंने ज्योति को रामनरेश राय फॉउंडेशन के द्वारा पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है। वहीँ भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) द्वारा ज्योति को ट्रायल के लिए बुलाने पर हर्ष जाहिर करते हुए ज्योति को विशेष ट्रेनिंग और कोचिंग मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ज्योति वास्तव में ‘श्रवण कुमार’ है तथा उसके साहस को सैल्यूट करते है।
ज्योति का साहस प्रेरणादायक व अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की समाप्ति के उपरांत रामनरेश राय फॉउंडेशन के द्वारा ज्योति को अभिनन्दन तथा पुरस्कृत किया जाएगा। इस आशय की जानकारी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।