वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- मातृ दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा ने अपनी मां कुमोदनी देवी के साथ पौधरोपण किया। वहीँ त्रिपुरारी ने कहा कि धरती पर कहीं जन्नत है तो वह मां के आंचल में है। धरती पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति का अस्तित्व उसकी मां के कारण ही है मां के स्नेह, संस्कार से मानवता का गुण हम सीखते हैं।
हमारे हर,आचार, विचार भाव के पीछे मां के द्वार आरोपित दिए संस्कार के बीज होते हैं। मां एक अनमोल रत्न है जिसका कोई मोल नहीं, इस क्षण को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण किया हैं। प्राकृतिक भी मां के समान है मां ने जन्म दिया है
लेकिन हम सभी प्रकृति की गोद में पले बढ़े हैं तो उस प्रकृति मां को भी मातृ दिवस पर हरियाली रूपी पौधरोपण करना चाहिए। ताकि यह धरती मां हरा भरा रहे जिससे हम मनुष्य स्वच्छ हवा ले सकें एवं पर्यावरण संतुलित रहे। आइए हम सब एक पेड़ लगाएं एवं इस मातृ दिवस पर प्रकृति रूपी मां को हरा भरा बनाए।