वंदना झा
समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के नागरबस्ती में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मजदूरों के बीच मास्क व साबुन वितरण किया गया।
इस अवसर पर औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड 19 महामारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश दुनिया को नयी ऊँचाई पर पहुँचाने में मजदूरों का अहम योगदान है।
उसका आज उपेक्षा किया जा रहा है। इस महामारी से मजदूरों पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। निदेशक श्री कुमार ने बताया कि नाबार्ड के ई-शक्ति परियोजना के अन्तर्गत संस्था में कार्य कर रही एनिमेटर पिंकी कुमारी,
अंजना कुमारी एवं गीता कुमारी के द्वारा निर्मित मास्क हजारों लोगों में संस्था के द्वारा वितरित की गई है।
वहीँ कोविड 19 के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर संस्था के सचिव ललित कुमार,
कोर्डिनेटर रौशन कुमार, अबध राम, कामेश्वर महतो, विनोद महतो आदि सोशल डिस्टेंस में उपस्थित थे।