ललन कुमार
पटना/बाढ़:- विधानसभा की राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह कोरोना संकट के समय दिहाड़ी मजदूर एवं जरूरतमंदों के लिए एक सहारा बनकर उभरी है और अपने “मिशन 5000 घर- कोई भूखा नहीं रहेगा, लोगों के दिलों से जुड़ना” अभियान के तहत वे लगातार सभी पंचायतों एवं वार्डों में गरीबों एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री, मास्क, साबुन इत्यादि वितरित कर रही हैं।
इसी कड़ी में बाढ़ विधानसभा के ग्राम हासनचक, बाजितपुर, वार्ड सं० 8, भटगांव एवं मलाही में राहत सामग्री व मास्क का वितरण किया गया। बाढ़ की जनता द्वारा नमिता नीरज सिंह के इस मिशन को सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है और बताया जा रहा है कि उनके द्वारा राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम गरीबों के लिए एक सुखद अनुभूति देने वाला है।
नमिता नीरज सिंह ने कहा कि बाढ़ विधानसभा की इतनी बड़ी जनसंख्या को देखते हुए मेरे द्वारा किया जा रहा यह कार्य एक छोटी सी पहल है, जो कि कई सामाजिक संगठनों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत मात्र है। साथ ही उन्होंने पुनः जनता से आवाहन किया कि घर पर रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।