वन्दना झा
समस्तीपुर:- जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डा० एन० एल० झा के निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। जिले के स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने इसे चिकित्सा जगत की बहुत बड़ी क्षति बताते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने कहा कि डॉ० एन०एल०झा केवल समस्तीपुर नहीं बल्कि पूरे बिहार की शान थे। उन्होंने अपने जीवन काल में अपनी चिकित्सा से लाखों परिवारों को खुशियां दी। आम लोगों के लिए वो प्रेरणा स्रोत थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।
उनके निधन पर समाजसेवी हरेन्द्र कुमार, व्यवसायी सोनी सिंह, रेलवे ट्रेड यूनियन (ECRKU) नेता एस०के०निराला, पूर्व प्रमुख जवाहर राय, जितवारपुर चौथ के सरपंच विष्णु राय, शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार, समाजसेवी सह कनीय अभियंता ईo राजेश कुमार राय, समाजसेवी विधा भूषण यादव, अवकाशप्राप्त रेल लोको पायलट मौजेलाल सिंह, समाजसेवी रामविनोद पासवान, प्रमोद कुमार पप्पू, समस्तीपुर विकास मंच के मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रम्भू, समाजसेवी मनोज कुमार राय, जयलाल राय, रविन्द्र कुमार रवि, राजीव प्रकाश सर्राफ, नागमणि, मोo परवेज आलम, मुखिया जागेश्वर बैठा, समाजसेवी मोo वशीर आलम, मोo आसिफ इकबाल आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस आशय की जानकारी राजद के राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।