वन्दना झा
समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राजद के प्रांतीय प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने हरियाणा एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर
कोरोना महामारी के वजह से लागू लॉकडाउन के कारण वहां फसे हुए उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को समुचित सहायता व राहत मुहैया करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि लॉकडॉउन में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो मजदूर वहां फसे हुए है, जो भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके हैं।
उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता ने हरियाणा, तेलंगना, दिल्ली सहित अन्य प्रदेश में फसे लोगो की समुचित व्यवस्था को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईमेल करके मजदूर को हर संभव मदद करने का आग्रह किया है। इस आशय की जानकारी राजद के राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।