वन्दना झा
समस्तीपुर:- जिले के महात्मा गली धर्मपुर स्थित ऑफिस पर कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव हेतु पत्रकारों के बीच नाबार्ड चैनल पार्टनर अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के द्वारा मास्क, ग्लोवस, साबुन, फाईल, पैड, पेन वितरण किया गया।
वहीँ अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन (औसेफा) के निदेशक देव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ अपनी जान को जोखिम में डालकर न्यूज कवरेज के लिए जाते है, लोगों के बीच सूचना का प्रसार करने,
आम आदमी का अधिकार के साथ ही कोविड19 के बारे में जागरूक करने एवं दिन-रात अपनी सेवा प्रदान करने का कार्य करते है। निदेशक श्री कुमार ने बताया कि अपने पुत्र आयांश देव (डूग्गू) के द्वितीय जन्मदिन का वर्षगांठ नही मनाकर इस अवसर पर जरुरतमंद लोग एवं मिडिया कर्मीयों के बीच सुरक्षा की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हमारी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा मास्क, ग्लब्स,
साबुन इत्यादि उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने लोगों को कोविड19 के बारे में जागरूक करते हुए लाॅकडाउन का पालन करने का अपिल किया है।
इस कार्यक्रम मौके पर संस्था के सचिव ललित कुमार, कोर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार, रौशन कुमार एवं सभी मिडिया कर्मी सहित सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित थे।