*सड़क मार्ग से पैदल जाते हुए मजदूरों को भोजन की व्यवस्था मुखिया राजीव कुमार राय व समाजसेवियों के द्वारा की गई। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- लॉकडाउन की वजह से हजारों दिहाड़ी मजदूरों पर रोजगार का संकट छाया हुआ है और उन्हें खाने-पीने की चीजों के लाले पड़ गए हैं। फैक्ट्रियां, दुकानें, ढाबे बंद हुए तो इनके पास काम नहीं रह गया है। ऐसे माहौल में उन्हें घर लौटना ही एकमात्र विकल्प दिख रहा है। घर जाने के सारे साधन बंद हैं तो पैरों का सहारा बचा। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बिहार के बाहर फंसे हुए मजदूरों का घर आने का क्रम जारी है। ऐसी स्थिति में जब 22 मजदूरों को समस्तीपुर -रोसड़ा सड़क मार्ग पर पैदल जाते हुए देखा गया तब इन मजदूरों के भोजन की व्यवस्था केवस निजामत पंचायत के मुखिया राजीव कुमार राय तथा समाजसेवियों के द्वारा कराई गई।

वहीँ भोजन से पूर्व सभी को हैंड वाश से हाथ साफ कराया गया एवं साबुन व मास्क भी उन मजदूरों के बीच वितरित किया गया। भोजन कराने के वक्त शोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सबो को 01 मीटर के दूरी पर बैठा कर भोजन कराया गया। इस कोरोना वायरस महामारी से मजदूरों को जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही घर पर रहने की सलाह दिया गया। उन्होंने मजदूरों से कहा कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर 104 का प्रयोग करें। हाथो को सही से धोए, सेनिटाइजर तथा मास्क का प्रयोग करे, घरों में रहे व स्वास्थ्य सम्बन्धी नियमों का पालन करें। वहीँ मुखिया राजीव कुमार राय ने बताया कि उनके द्वारा केवस निजामत पंचायत के अलावे समस्तीपुर -रोसरा मार्ग पर पैदल अपने घर वापस लौटने वाले मजदूरों को कोरोना के सम्बन्ध में बचाव के तरीके बता कर जागरूक किया जा रहा है,

तथा दूसरे प्रदेशो से पैदल घर वापस लौट रहे राहगीरों के बीच लगातार साबुन तथा मास्क वितरित किये जा रहे है। इस जागरूकता अभियान में साबुन -मास्क वितरण तथा विभिन्न प्रदेशो से घर लौट रहे मजदूरों को भोजन कराने में केवस निजामत पंचायत के स्थानीय मुखिया राजीव कुमार राय के साथ माकपा नेता सत्यनारायण सिंह, सुरेन्द्र महतो, नवीन शर्मा, चितरंजन कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका व मानवता का निर्वहन सफलतापूर्वक किया।

Related posts

Leave a Comment