रमेश शंकर झा
मुजफ्फरपुर:- कोरोना वायरस महामारी से सकरा विधानसभा क्षेत्र के लोगो के बचाव हेतु सकरा के विधायक लालबाबू राम ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को पत्र लिख कर टेस्टिंग किट, हैंडवाश साबुन, मास्क तथा सेनिटाइजर की खरीद व वितरण हेतु अपने विधायक निधि कोष से 20 लाख रुपये की अनुसंशा की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि अनुशंसित राशि में उपरोक्त सामग्री खरीद कर उसका वितरण सकरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सकरा तथा मुरौल प्रखंड के गरीब व जरूरतमंद लोगो के बीच किया जाय।
उपरोक्त आशय की जानकारी सकरा विधायक के प्रेस प्रतिनिधि ने प्रेस को दी है। वहीँ सकरा विधायक के इस पुनीत पहल पर सकरा विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण राय, राजद नेता भागवत राय, मुरौल प्रमुख मनोज राय, अधिवक्ता बसंत यादव , समाजसेवी शम्भू राय, मोo रियाज, मोo खुर्शीद उर्फ बाबू साहब , मोo नकी, मोo जिशान,
अजय दास, सकरा प्रखंड राजद अध्यक्ष शिवचरण राम, मुरौल प्रखंड राजद अध्यक्ष आनंद लाल राय, डाo राजेन्द्र राय, रमेश राय, बबलू शर्मा , अरुण शाह , विजय कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , लालदेव मांझी , पप्पू यादव , सुजीत पटेल , सुनील मालाकार, सुरेश साह, मदन कुमार, पल्लू दास, रंजीत सान्याल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय विधायक के प्रति धन्यवाद् व आभार प्रकट किया है।