*सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के योगदान पर निबंध व जिले के परंपरागत कला पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र समस्तीपुर में किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले में एम०एस०एम०ई० विकास संस्थान, एम०एस०एम०ई० मंत्रालय भारत सरकार गोशाला रोड मुजफ्फरपुर के द्वारा जिला उद्योग केन्द्र समस्तीपुर में विकास में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उद्यम के योगदान पर निबंध व जिले के परंपरागत कला पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र समस्तीपुर में किया गया।


इस कार्यक्रम की शुभारंभ जिला उद्योग केन्द्र प्रमुख अलख कुमार सिन्हा ने किया। वहीँ सभी प्रतिभागियों को समस्तीपुर की धरती को उद्योग की धरती बनाने का आशीर्वाद दिया। एम०एस०एम०ई० के कोऑर्डिनेटर सिद्धेश्वर झा और ललन झा के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी नैशनल ह्युमन वेल फेयर काउंसिल के यूथ प्रेसीडेंट डाॅ० कुंदन कुमार राॅय, जिन्होंने युवाओं को मोटीवेट किया।

मंच का संचालन व समापन वेल वर्सिटी के संस्थापक अमित मधुकर ने किया। इस कार्यक्रम के मौके पर मुखिया मधु देवी, अभिभावक मनोज कुमार, रमेश शंकर झा, वंदना झा, प्रमोद राॅय, पूनम कुमारी, दिनेश प्रसाद साह, अमर कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार, रोहन कुमार, सत्यजीत कुमार सहित इत्यादि के कार्यक्रम को एक अनूठा पहल बताया।

उन्होंने कहा के ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में एम० एस० एम० ई०, जिला उद्योग केन्द्र व स्वरोजगार के प्रति जागरूकता आएगी।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, व तृतीय पुरस्कार क्रमशः दस (10,000) हजार, (7500) सात हजार पांच सौ, (5,000) पांच हजार रू की राशि दि जाएंगी।

इस कार्यक्रम में स्थानिय स्कूलों के बच्चों में खुशी प्रिया, सान्या, पियुष, शौरभ कुमार झा, हर्ष सहित इत्यादि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के साथ-साथ सभी बच्चों मे इनाम और आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया।

Related posts

Leave a Comment