रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में के मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, डीएलएससी के जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम वरीय उप समाहर्ता धान अधिप्राप्ति, मैनेजिंग डायरेक्टर कोऑपरेटिव सोसायटी, एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीँ बैठक में धान की कम अधिप्राप्ति पर जिला अधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि 15 मार्च 2020 तक लक्ष्य के विरुद्ध धान की अधिप्राप्ति कर ली जाए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रखंड के पैक्स गोदाम से धान क्रय की जांच कराना सुनिश्चित करें एवं किसानों से पूछताछ कर इसका सत्यापन भी करें। इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, समस्तीपुर तथा ताजपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया।