ब्यूरो ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर:- क्या है नेशनल पेंशन योजना? आइए जानते हैं इसे सरल भाषा में रामलाल जो कि एक छोटा व्यापारी है, उसने अपने उम्र के 25 वें वर्ष में राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें उसने अपने 60 वर्ष की आयु होने तक प्रतिमाह 1000 रुपए जमा करवाया। यानी उसने 35 वर्षो में कुल 2 लाख 40 हज़ार (240000) रुपए अपने पेंशन खाते में जमा करवाया। इन 35 वर्षों में रामलाल के 2 लाख 40 हज़ार रुपये 8 प्रतिशत के चक्रवृद्धि से 23 लाख 9 हज़ार 176 (2390176) रुपये हो गए। रामलाल के 60 वर्ष पूरे होने पर उसे 13 लाख 85 हज़ार 506 रुपए जो कि उनके कुल पेंशन खाते की जमापूंजी का 60 प्रतिशत है वह एक मुश्त राशि उन्हें प्राप्त हुई । जिसे उसने अपनी बेटी की शादी में खर्च किया। इसके उपरांत अब रामलाल को 4618 रुपए मासिक पेंशन भी मिल रहा है, जो उसके बुढ़ापे की लाठी साबित हो रही है। बाकी बचे हुए पैसे वो कभी भी 70 साल की उम्र तक निकाल कर उसका उपयोग कर सकते हैं। तो जाने के मात्र ₹35 रोज जमा करके रामलाल ने अपना भविष्य कैसे सुरक्षित कर लिया। अतः भारत सरकार का आह्वान है कि ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ें और अपना भविष्य सुरक्षित करें।