नौ दिवसीय कथा में दूर- दराज से पहुंच रहे भक्तजन,
भक्ति भाव में लीन हैं ग्रामवासी और संपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र।
मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर संसार में समस्त जीवों के पास केवल व्यथा है । भगवान की कथा जीवन की व्यथा मिटा देती है । उक्त बातें कथा वाचक राजन जी महाराज ने प्रखंड के सीमावर्ती सोहिलवारा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री अखण्ड राम नाम महायज्ञ सह श्रीराम कथा के दौरान कही । उन्होंने कहा कि राम जी की कथा कामधेनु है । चंद्रमां की अमृत समान है । राम कथा कलयुग के समस्त विकारों को समाप्त करने वाली है । इस नौ दिवसीय राम कथा के आयोजन से संपूर्ण इलाका भक्तिमय हो चुका है । कथा के दौरान भक्तजन मंत्रमुग्ध हो रहे हैं । दूर – दराज से काफी संख्या में लोग कथा श्रवण के लिए पहुंचते हैं । विधिवत उद्घाटन प्रेममूर्ती पूज्य संत श्री प्रेम भूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य राजन जी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर की । प्रथम दिवस यजमान मन्ना झा, नवल झा, सुशील झा, जितेंद्र झा आदि रहे । जबकि शुभारंभ के मौके पर मंसूरचक के पूर्व प्रमुख रंजीत महतो, निरंजन कुमार ईसर, प्रमोद महतो, अंजनी सिंह, जीवछ ईसर, सीने फिल्म अभिनेता अमित कश्यप, शत्रुध्न महतो, अजय पासवान, विनोद महतो, नीरज कुमार आदि रहे । कथा श्रवण के लिए यग्य स्थल पर सैकड़ो पुरूष और महिला भक्तजन मौजूद रहे ।
०२. जनार्दन बने रालोसपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के खोकसाहा निवासी वरिष्ट रालोसपा कार्यकर्ता जनार्दन प्रसाद आजाद को बिहार प्रदेश रास्ट्रीय लोक समता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा ने समस्तीपुर जिला रालोसपा किसान मोर्चा का जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । यह मनोनयन पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में हुआ । इनके मनोनय रालोसपा के प्रदेश नेता रामदयालु महतो, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला महासचिव श्याम सुंदर पौद्दार, प्रदेश सदस्य रामकरन चौधरी आदि के समक्ष हुई । इनके मनोनयन के बाद चंदन कुमार, कमरुल हशन, अजीत कुमार सिंह, अरविन्द कुशवाहा, नागेन्द्र राय, रंजीत प्रसाद, लक्ष्मी नारायण सिंह, लक्ष्मण कुमार जग्गा, सुनील कुमार, गौरब कुमार, सुनील कुमार दास, होरील दास, कमल कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, विजेंदर कुमार, दिनेश प्रसाद, लक्ष्मण कुमार, गगन प्रसाद, मुकेश कुमार, योगेन्द्र कुमार, अशोक महतो, रंजीत मेहता, नूरहसन, वकील अहमद, महेश महतो, सुधीर कुमार निराला, राम उदगार महतो, मनीष कुमार, पूनम देवी, युगेश्वर प्रसाद, रामबली महतो आदि ने बधाई दी है ।
०३. माकपा का लगातार चैथे दिन पदयात्रा जारी।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर संविधान बचाओ, देश बचाओ, नागरिकता बचाओ के तहत सीपीआईएम का पदयात्रा मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा । आलमपुर, माधोपुर, समर्था, कल्याणपुर और चकहबीब में पैदल चलते हुए सभी जगहों पर सभा हुई । सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने एनआरसी, सीएए और एनआरपी को देश के लिए खतरनाक बताया । कहा कि गरीबों को उनके मताधिकार से वंचित करने की कोशिश केंद्र सरकार कर रही है । हिटलर के रास्ते पर चल पड़ी है । सभा को सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, महेश कुमार, विश्वनाथ महतो, मिथलेश सिंह, श्याम किशोर कमल, सिया प्रसाद यादव, एसएफआई जिला मंत्री संतोष कुमार सेंटू, बबलू कुमार, विद्यानंद विद्यार्थी, जागेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, दिनेश महतो, भोला महतो, अफताब आदि ने संबोधित करते हुए आगामी 25 फरवरी को समाहरणालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन को सफल करने का आह्वान किया।