*बीआरसी के सभागार में शिक्षा सेवक की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में कीया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के बिथान बीआरसी के सभागार में शिक्षा सेवक की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में कीया गया। जिसका संचालन केआरपी देव कुमार ने किया।

बैठक में नवपदस्थापित बीईओ को सभी शिक्षा सेवकों से परिचय कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने बाढ़ में प्रतिनियोजित कर्मी को मुस्तैदी से कार्य करने एवं विद्यालय में भी अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही।

वहीँ केआरपी ने बताया कि शिक्षा सेवक महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ावर्ग योजना में कार्यरत है। जो इसी समुदाय के बच्चों को कोचिंग देने एवं 15 से 45 आयु वर्ग के महिलाओं को साक्षर करने के अलावे अन्य कार्य भी करते हैं। बच्चों को खेल विधि के माध्यम से गुणात्मक पूर्ण कोचिंग देने की बात कही।

इस मौके पर बीआरपी गुणानन्द प्रसाद, राम शंकर प्रसाद, बैद्यनाथ कुमार, शबाना खातुन, दिलीप कुमार प्रसाद, सीआरसीसी बाल विजय कुमार, विनोद कुमार, शिक्षा सेवक बलराम रजक, अवधेश कुमार बैठा, संजीत कुमार, मो० शकील आजाद, अफरोज रहमान सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment