ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर:- जिला में NRC, CAA, NPR को लेकर जिला वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन रोड जाम की खबरें आ रही है। आज भी वाम दल के अह्वान पर भारत बंद के समर्थन करते हुए सभी घटक दलों ने समस्तीपुर ओवर ब्रिज के निकट मुफस्सिल थाना के सामने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को घंटों जाम रखा।
जिस कारण पूरे बाजार में गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहा, चारों तरफ की सड़कें अवरुद्ध जिस कारण बाजार वासियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कई जगह जबरदस्ती दुकान बंद करवाने की भी खबरें आई है, जो जुलूस निकला कई दुकानदारों ने खुद ही अपना शटर गिरा लिया लेकिन जुलूस के निकल जाने के बाद फिर शटरें उठ गई, फिर आम जन जीवन सुचारू रूप से चलने लगा।
इसी क्रम में खानपुर प्रखंड में रालोसपा एवं भी०आई०पी० के कार्यकर्ताओं ने इलमासनगर पेट्रोल पंप के निकट सड़क जाम कर NRC, CAA, NPR के खिलाफ नारे बाजी और सड़क जाम कर सरकार से मांग किया है कि सरकार NRC, CAA, NPR वापस ले।
कार्यकर्ताओं में मौके पर उपस्थित रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह कुशवाहा, ब्रजनंदन महतो, बैधनाथ कुशवाहा, मो0 मंसुर आलम, राकेश कुमार, रितेश कुमार, इंद्रजीत चौधरी, मंसराज सहनी, मिथीलेश सहनी,
रघुनाथ सहनी, राम प्रवेश सहनी, धर्मेंद्र सहनी, तरबेज खान, मो0 नाजीम, मौलाना गुलाम जिलानी, जयंत कुमार यादव, दिनेश कुमार आर्य, सुरेश महतो, लक्ष्मी महतो,
रामनाथ रमण, रामबली चौधरी, वीरेंद्र फर्नांडिस, शंकर महतो आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भारत बंद का समर्थन करते हुए सड़क जाम करने काम किया।